सेना की गाड़ी ने कुचले दो युवक

डमटाल में दर्दनाक हादसा, मलोट के दो नौजवानों की मौके पर मौत

ठाकुरद्वारा, इंदौरा —जिला कांगड़ा में इंदौरा के मलोट के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सोमवार रात को डमटाल स्थित रेलवे पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अंकित शर्मा(30) मलोट और विनय शर्मा निवासी मलोट अपनी डस्टर कार में पठानकोट से मलोट आ रहे थे। इसी बीच जब वे  रांची मोड पर रेलवे पुल डमटाल पहुंचे तो उनके आगे आर्मी की दो गाडि़यां चल रही थीं। इस दौरान आगे चल रही एक गाड़ी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। अंकित ने अपनी कार को तुरंत ब्रेक लगा दी, लेकिन उनके पीछे चल रही आर्मी की गाड़ी की ब्रेक नहीं लगी और वह कार चढ़ गई। हादसा इतना भयंकर था कि आर्मी गाडि़यों के बीच फंसी   कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। डमटाल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकलवाया। रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी ने आर्मी की गाडि़यों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, एक साथ दो युवकों की अकस्मात मौत से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 6 मई को थी अंकित की शादी

सड़क हादसे का शिकार हुए अंकित की शादी 6 मई को होनी थी, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन सब धरा का धरा रह गया। यहीं नहीं अंकित के घर में पहली मई को जेठेरे की धाम रखी गई थी। इसके अलावा अंकित की बहन कनाडा से भाई की शादी में शमिल होने के लिए आई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे भाई की मौत की खबर मिलेगी।