सोशल मीडिया और हम

 उत्तम सूर्यवंशी, किहार, चंबा

आजकल सोशल मीडिया पर चर्चित रहने के लिए लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं, जिसके कारण इससे कुछ लोगों की रुचि कम भी होती जा रही है। ऐसा नहीं है कि अगर हमने कोई अश्लील या किसी भी तरह की भड़काऊ वीडियो व लिखित पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड की है, तो हमें कोई नहीं पूछेगा। विभिन्न धाराओं के तहत कानून में जुर्माने व जेल की सजा का प्रावधान है। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने व चर्चा में बने रहने के लिए कतई भी अपने संस्कारों का हनन न करें। कुछ भी लिखने-बोलने और उसे पोस्ट करने से पहले जरूर दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें। अगर सोशल मीडिया पर बने रहने के आप बहुत ही शौकीन हैं, तो ऐसा कुछ कीजिए, जिससे समाज में अच्छा बदलाव आ सके, असहाय गरीबों, बेटियों, बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचार-जुल्म आदि बुराइयों पर लगाम लग सके। इस प्रकार के अभियान को चलाकर लोगों को जागरूक बनाएं, यह हम सब का कर्त्तव्य है।