स्कूल पहुंचा नशेड़ी टीचर सस्पेंड

जांच कमेटी की रिपोर्ट में आरोप सही पाने पर गिरी गाज

 चंबा -शराब के नशे में टल्ली हो कर स्कूल पहुंचे शिक्षा खंड कियाणी के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककड़ोथा के शिक्षक को विभाग की ओर से निलंबित कर दिया है। नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक की शिकायत के आधार पर विभाग की ओर से मामले की जांच करने को लेकर कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की ओर से शिक्षा उपनिदेशालय में पेश की गई रिपोर्ट सही पाए जाने के चलते शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। यह मामला पिछले सप्ताह का है, जब नशे में होश खोकर यह शिक्षक स्कूल पहुंचा था। नशे में धुत्त शिक्षक की हरकतों को देख नन्हें छात्र भी भयभीत हो गए थे। उसके बाद अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नशे में धुत्त शिक्षक का वीडिया देखने के बाद चाइल्डलाइन ने उपायुक्त चंबा के समक्ष इसकी शिकायत की थी। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को इसकी जांच के आदेश दिए थे। उपायुक्त के इस्तक्षेप के बाद शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार की अगवाई में जांच टीम गठित की थी। जांच कमेटी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा उपनिदेशालय की ओर से शिक्षक  पर की गई कार्रवाई उन गुरुओं के लिए भी सबक है, जो नशे की हालत में स्कूल पहुंच जाते हैं।