हरियाणा में थमा चुनावी शोर

गुरुग्राम – छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार शाम 6 बजे थम गया है। अब इसके बाद कोई भी प्रत्याशी, दल या कार्यकर्ता रैली, जुलूस या रोड शो नहीं निकाल सकेगा। सभी चुनावी दलों को  चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करना होगा। बता दें कि सियासी दल अब पार्टी का झंडा या पोस्टर लगी गाडि़यों में नहीं घूम सकेंगे और प्रचार सामग्री भी नहीं बांट सकेंगे। हालांकि, वे घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं।  दरअसल, 12 मई यानी रविवार को पूरे प्रदेश में वोटिंग होनी है। चुनाव तहसीलदार संतलाल गहलोत ने बताया कि आयोग सियासी दलों पर कड़ी नजर रखे हुए है, ताकि आचार संहिता का उल्लंघन न हो। बता दें कि गुरुग्राम जिले में 11 मई को सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज से मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। 12 मई को सुबह 5ः30 पर मॉक पोल होगा। इसके बाद सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 21 लाख 39 हजार 788 से अधिक मतदाता करेंगे।