हाई कोर्ट की फटकार के बाद कमिश्नर का तबादला

पंचकूला -गंदे नाले के कारण सकेतड़ी में बढ़ती समस्या को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई में हाई कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने पंचकूला निगम कमिश्नर ललित सिवाच का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें आरटीए पंचकूला का सचिव बनाया गया है। हालांकि सिवाच का कहना है कि निगम में काम का उचित माहौल नहीं होने से उन्होंने खुद ट्रांसफर की गुहार लगाई थी। बता दें कि बीते तीन-चार माह में पंचकूला नगर निगम की ओर से विकास कार्य प्रभावित हुआ है। टेंडर न होने से डॉग्स स्टरलाइजेशन का काम बंद रहा, तो कई सड़कें भी दुरुस्त नहीं की जा सकीं। डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने, बंद स्लाटर हाउस और अतिक्रमण पर शिकंजा कसने में भी निगम पूरी तरह नाकाम रहा। इसके पीछे मेयर-कमिश्नर के विवाद के साथ ही पार्षदों की गुटबाजी भी हावी रही। वहीं हाल ही में निगम के तीन अधिकारियों और कर्मियों के तबादले के बाद कर्मियों की संख्या और कम हो गई। नगर निगम में अभी करीब 65 फीसदी पदों पर स्टाफ और अधिकारी नहीं हैं। इस मामले में ललित सिवाच, निगम आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाने की कोशिश की। सही तरीके से काम करने में वक्त लगता है, वहीं कर्मियों की भारी कमी भी रही, जबकि बाद में नगर-निगम का माहौल कुछ ऐसा हो गया कि मैंने खुद भी तबादले की मांग की थी।