हिंसा के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू

अंसार गजवातुल हिंद के सरगना के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बढ़ाई चौकसी

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अंसार गजवातुल हिंद के सरगना जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है और कश्मीर घाटी के प्रमुख शहरों और तहसील मुख्यालयों में भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है और सभी शैक्षणिक संस्थनों को बंद करने के आदेश भी दिए हैं। श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणाएं की जा रही हैं और लोगों को घरों के अंदर ही रहने का निर्देश दिया गया है। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि किसी भी तरह के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, बुलेट प्रूफ जैकेट, लेग गार्ड पहने और हाथों में हथियार लिए बड़ी संख्या में राज्य पुलिस कर्मी और सुरक्षा बल के जवान सुनसान सड़कों पर पहरा दे रहे हैं। हिंसा से बचने के लिए घाटी में करीब सभी प्रमुख शहरों और तहसील मुख्यालयों में इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।