हिमाचल की बेटी मिसेज इंडिया पंजाब की रनरअप

‘दिव्य हिमाचल’ की ‘मिस हिमाचल-2016’ प्र्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप रहीं थी सुप्रीत रूपम

 कांगड़ा —प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से आगे बढ़ते हुए  हिमाचल की बेटी सुप्रीत रूपम ने बड़ी ख्याति हासिल की है। शनिवार सायं सुप्रीत को मिसेज इंडिया पंजाब-2019 का रनरअप  चुना गया है । 2016 में ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप  रही सुप्रीत रूपम की शादी पिछले साल दिसंबर माह में लुधियाना के अकाश मनचंदा से हुई थी। सुप्रीत ने मिसेज इंडिया पंजाब के लिए ऑडिशन दिया था और उनका चयन ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ । वह जजों की कसौटी पर खरा उतरीं, लिहाजा प्रतियोगिता में उन्हें फर्स्ट रनरअप चुना गया। मिसेज इंडिया पंजाब के लिए करीब 80 महिलाओं ने ऑडिशन दिए थे, जिसमें से 26 महिलाएं ग्रैंड फिनाले तक पहुंची। मिसेज इंडिया पंजाब  की  राष्ट्रीय  निदेशक दीपाली फर्नांडीस व क्षेत्रीय निदेशक ज्योति रुपाल ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में चार राउंड, जिसमें टेलेंट, औपचारिक इंटरव्यू, पारंपरिक परिधान और गाउन राउंड थे। अब सुप्रीत मिसेज इंडिया की तैयारियों के लिए जुट गई हैं। हाल ही में सुप्रीत रूपम के सांग  ‘तेरे  लई’ ने यू-ट्यूब, पीटीसी पंजाबी, पीटीसी चकदे व टशन चैनल पर काफी धूम मचाई और यह गाना इन चैनलों की टॉप लिस्ट में रहा। आधुनिक युग की महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय फैशन ड्रेस बनाने वाली विश्व विख्यात कंपनी मेडमियोसेल ने भी सुप्रीत रूपम को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया  है।  फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत  को अपना आदर्श मानने वाली सुप्रीत 2017 में केरल में आयोजित ‘मिस क्वीन ऑफ इंडिया’ में मिस पर्सनल्टी और मिस सोशल मीडिया का टाइटल भी हासिल कर चुकी हैं। सुप्रीत रूपम राशि सूद के सांग ‘बेपरवाह’, मोहित सैनी के वीडियो एलबम ‘काली रात’ व अचल सूद  के हिमाचली गीत ‘नवा जमाना’ में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। सुप्रीत रूपम को मॉडलिंग के अलावा एक्टिंग का भी शौक है। पालमपुर से ताल्लुक रखने वाली सुप्रीत मौजूदा समय में लुधियाना के शहीद करतार सिंह सराभा शिक्षण संस्थान में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं।