हैंडपंप का पानी सदिर्यों में गर्म और गर्मियों में ठंडा क्यों रहता है

 बच्चे हों यह बड़े सबके दिमाग में यह सवाल आता होगा कि हैंडपंप का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा कैसे रहता है।  तो हम आपको बताते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दी के मौसम में बाहर का टेंप्रेचर हैंडपंप के पानी के टेंप्रेचर से कम होता है और गर्मियों में बाहर का टेंप्रेचर हैंडपंप के पानी के टेंप्रेचर से ज्यादा होता है। टेंप्रेचर के इस अंतर के कारण ही हैंडपंप का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा निकलता है।