10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द भेजे बोर्ड

 शिमला —बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के रिजल्ट का आकलन शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा है। हैरत है कि अभी तक स्कूल शिक्षा बोर्ड से रिजल्ट को लेकर मांगा गया कोई भी ब्यौरा नहीं आया है।  विभाग ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की जानकारी न देने पर स्कूल शिक्षा बोर्ड को रिमाइंडर जारी किया है। इसके तहत विभाग ने जल्द से जल्द बोर्ड को यह रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि बोर्ड परिणामों का मूल्यांकन समय पर किया जा सकें। बता दें कि विभाग ने दो सप्ताह पहले बोर्ड को पत्र लिखकर उक्त परिक्षाआें का ब्यौरा देने को कहा था, लेकिन अभी तक बोर्ड ने यह ब्यौरा विभाग को नहीं भेजा है। ऐसे में विभाग ने बोर्ड को जल्द यह ब्यौरा देने को कहा है। इस दौरान शिक्षा विभाग ने बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा के आए परिणामों की कुल प्रतिशतता, 60 प्रतिशत अंक लेने वाले छात्रों की संख्या,  सूची में टॉप 50 में आने वाले छात्रों की संख्या, तृतीय श्रेणी लेने वाले छात्र, ऐसे स्कूलों की सूची, जिनके परीक्षा परिणाम 80 से 100 के बीच हैं व ऐसे स्कूल, जिनके परिणाम 0 से 25 प्रतिशत तथा 25 से 50 प्रतिशत हैं का जिलावार ब्यौरा मांगा है।