17वीं लोकसभा में एक और सांसद से जुड़ा नाहन का नाम

सिरमौर रियासत के अंतिम शासक राजेंद्र प्रकाश की नातिन दीया कुमारी चुनीं भाजपा सांसद

 नाहन —शिमला संसदीय सीट से लोकसभा में पहुंचे जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सुरेश कश्यप के अलावा जिला सिरमौर का नाम देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में एक और सांसद से जुड़ गया है। सिरमौर से जहां सुरेश कश्यप सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की बेटी व जयपुर की महारानी पदमिनी देवी की बेटी दीया कुमारी देश की 17वीं लोकसभा की सदस्य बनी हैं। सिरमौर जिला के नाहन शहर के लिए यह बेहद ही खुशी का विषय है कि नाहन राजघराने का नाम भी दीया कुमारी के माध्यम से लोकसभा में पहुंच गया है। दीया कुमारी राजस्थान की राजसामंद सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गई है। दीया कुमारी राजस्थान के उन नवनियुक्त सांसदों में शामिल है जिन्होंने भारी संख्या में वोट अर्जित कर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। दीया कुमारी को राजसामंद सीट से 69.61 प्रतिशत वोट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार देवकी नंदन को साढ़े पांच लाख से भी अधिक मतों से पराजित किया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर राजघराने से ही गायत्री देवी इससे पूर्व तीन बार सांसद रह चुकी है। दीया कुमारी इससे पूर्व वर्ष 2014 में राजस्थान के माधवपुर सीट से विधायक भी रह चुकी है। गौर हो कि दीया कुमारी सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की बेटी व जयपुर की महारानी पदमिनी देवी की बेटी है। वर्ष 2013 में सिरमौर रियासत के शाही महल नाहन में दीया कुमारी के छोटे बेटे लक्ष्यराज का महारानी पदमिनी देवी की उपस्थिति में मंगल तिलक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। इसके अलावा दीया कुमारी एक राजनीतिक समारोह में नाहन आई हुई थी जहां पर उन्होंने अपना संबोधन किया था। दीया कुमारी के छोटे बेटे लक्ष्यराज का नाहन राजमहल में मंगल तिलक किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान देश के 40 राजघरानों के जाने माने लोग व फिल्मी सितारे भी पहुंचे हुए थे। 17वीं लोकसभा में दीया कुमार के बतौर भाजपा सांसद चुने जाने से नाहन शहर में भी खुशी की लहर है।