2019 में टूटा 1998 का रिकार्ड

 धर्मशाला —प्रदेश में हाल ही में समाप्त हुए लोकसभा चुनावों में   मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान कर नया रिकार्ड बनाया है। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश भर में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि अब तक का सर्वाधिक है। इससे पूर्व प्रदेश में 1998 के लोकसभा चुनावों में 24 लाख सात हजार 613 वोटर्ज ने वोट किया, जो कि कुल वोटर्ज का 66.3 प्रतिशत थी। इसी तरह 2014 में प्रदेश के 30 लाख 98 हजार 501 वोटर्ज व 64.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, 1989 में 63.9 फीसदी 19 लाख सात हजार 725, 1984 में 61.5 प्रतिशत 14 लाख 22 हजार, 1977 में 59.6 प्रतिशत 11 लाख 67 हजार 927, 2004 में 59.3 प्रतिशत 24 लाख 81 हजार 533, 1980 में 58.7 प्रतिशत 12 लाख 77 हजार 49, 2009 में 58.4 प्रतिशत 26 लाख 92 हजार 399, 1996 में 57.6 प्रतिशत 20 लाख 36 हजार 441, 1991 में 57.4 प्रतिशत 17 लाख 66 हजार 549, 1999 में 56.8 प्रतिशत 21 लाख 49 हजार 816, 1957 में 54 प्रतिशत तीन लाख 62 हजार 641, 1967 में 51.2 प्रतिशत आठ लाख 10 हजार 128, 1952 में 42 प्रतिशत दो लाख 23 हजार 189, 1971 में 41.2 प्रतिशत सात लाख तीन हजार 727 और 1962 में 35.5 प्रतिशत दो लाख 52 हजार 965 मतदाताओं ने सरकार बनाने के लिए मतदान किया।