30 प्रशिक्षु करेंगे देश की सुरक्षा

इंडियन करियर डिफेंस अकादमी के होनहार आर्मी में सिलेक्ट

बिलासपुर – इंडियन करियर डिफेंस अकादमी बिलासपुर के 30 होनहार प्रशिक्षु अब देश की सेवा करेंगे। इन सभी का चयन आर्मी के लिए हुआ है। अकादमी के प्रबंध निदेशक मनोज चंदेल ने चयनित युवाओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गत जनवरी माह में ऊना में आयोजित भर्ती रैली में इन सभी ने अपना भाग्य आजमाया था। खास बात यह है कि यह अकादमी अब तक 1100 से ज्यादा युवा देश सेवा के लिए दे चुकी है। बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित इंडियन करियर डिफेंस अकादमी में करीब डेढ़ सौ से अधिक युवक व युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां प्रशिक्षुओं को सेना में भर्ती होने के लिए ग्राउंड टेस्ट के साथ ही लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी करवाई जाती है। इसके लिए अकादमी प्रबंधन ने केवल क्वालिफाइड स्टाफ तैनात किया है। मनोज चंदेल ने बताया कि इंडियन करियर अकादमी एक ऐसा मंच है, जहां से ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस में भर्ती होने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।  अकादमी में इंडियन आर्मी के अलावा फोरेस्ट गार्ड, कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित व ग्राउंड टेस्ट की तैयारी भी करवाई जाती है। इस अवसर पर मौके पर प्रबंध निदेशक मनोज चंदेल, हरीश सूर्य, कोच भावना ठाकुर, भारती ठाकुर व शुब्रत सेन मौजूद रहे।

ये बने फौजी

अकादमी के अभय कुमार, अनूप कुमार, शुभम, साहिल, दिनेश, आयुष, मुकेश, विनय गौतम, अजय कुमार, अभिषेक, मोहित, रजत शर्मा, अंकित, निश्चेतन, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, बच्चन सिंह, शुभम कुमार, दिनेश कुमार, शुभम चंदेल, जसवीर, अक्षय चंदेल, संजीव, आशीष व अभिषेक आर्मी में चयनित हुए हैं।