64000 जवानों की निगरानी में हरियाणा चुनाव

राज्य में 12 मई को होने वाले लोकसभा इलेक्शन के लिए प्रशासन ने कसी कमर, सीआरपीएफ की 65 कंपनियां रखेगी मतदान प्रक्रिया पर नजर

चंडीगढ़ -हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस बल और केंद्रीय बलों के करीब 64,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 65 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से पांच कंपनियां यहां पहुंच चुकी हैं, जो मतदाताओं के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए जिलों में राज्य पुलिस के साथ फ्लैग मार्च कर रही हैं। देश में पांचवें चरण का समाप्त होने के बाद सात मई को राजस्थान से शेष 60 कंपनियां हरियाणा पहुंच जाएंगी।  इसके अलावा गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से और केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है। श्री विर्क के अनुसार राज्य पुलिस के 33,340 जवान चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। इनमें से 24,529 कर्मी पहले ही जिलों में उपलब्ध हैं और शेष 8,811 जवानों की व्यवस्था अन्य इकाइयों से की गई है। होमगार्ड के 11,750 तथा 8,063 विशेष पुलिस अधिकारी और 5,788 पुलिस प्रशिक्षु भी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला पुलिस प्रमुखों सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और चुनाव के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की रिश्वत देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए कई टीमें मुस्तैद रहेगी, जो मौके का जायजा लेंगी।