717 जगह रेड सवा करोड़ की शराब पकड़ी

मंडी – आबकारी एवं कराधान विभाग ने लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान एक करोड़ 25 लाख रुपए से ज्यादा की शराब पकड़ी है। दस मार्च को आचार संहिता लागू होने से लेकर 16 मई तक जिला भर में आबकारी विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब 717 रेड डाली, जिसमें 56 हजार 608 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई। स्पेशल टास्क फोर्स टीम की रेड में सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। इस दौरान 12680.595 लीटर देशी, 37308.925 लीटर अंग्रेजी शराब और 6619.33 लीटर बीयर जब्त की गई है। यहां बता दें कि प्रदेश भर में आचार संहिता के दौरान अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए डाली गई रेड में मंडी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, जबकि जब्त की गई शराब की कीमत के मामले में जिला पहले स्थान पर रहा है। जिला भर में इस समय के दौरान करीब एक करोड़ 25 लाख, 80 हजार, 107 रुपए की शराब पकड़ी गई है। खबर की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने की है।

आज बंद रहेंगे ठेके

चुनाव नतीजों के चलते गुरुवार को ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। चुनाव आयोग ने 23 मई यानी नतीजों के दिन ठेके बंद रखने के निर्देश दिए हैं, इसलिए जिला भर में कहीं भी गुरुवार को शराब नहीं मिलेगी।