91.34 फीसदी विकास कार्यों पर जियो टैगिंग

चंबा—जिला चंबा में खंड विकास कार्यालयों के माध्यम से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात उनकी जियो टैगिंग करने में सराहनीय कार्य किया गया है। जिला चंबा में 91.34 फीसदी विकास कार्यों की जियो टैगिंग पूर्ण की जा चुकी है । यह जानकारी उपायुक्त हरिकेश मीणा ने गुरूवार को मुख्यालय में आयोजित खंड विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि खंड विकास कार्यालय भरमौर में 99. 70 प्रतिशत कार्यों की जियो टैगिंग और भटियात में 99.82 प्रतिशत विकास कार्यों की जियो टैगिंग पूर्ण की जा चुकी है। हरिकेश मीणा ने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षी जिला चंबा में खंड विकास कार्यालर्यों व मनरेगा कन्वर्जेन्स के माध्यम से 23 स्कूलों में कायाकल्प कार्य किया जा चुका है। यह स्कूल इस कार्यक्त्रम चयनित किए गए थे और इनमें आधारभूत ढांचे का सृजन व सुदृढ़ीकरण किया गया है। उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों से पिछले तीन माह के दौरान उनके द्वारा किए गए निरीक्षण कार्यों का ब्यौरा भी लिया।उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षी जिला के तहत विभिन्न घटक कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को 30 जून 2019 तक विभिन्न कार्य पूर्ण करने के लिए खंड विकास अधिकारियों से सहयोग के साथ कार्य कर आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कन्वर्जेन्स के तहत 52 आंगनबाडी भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।