अंग्रेजों को पीट कंगारू सेमिफाइनल में पहुंचे

आस्ट्रेलिया ने 64 रन से हराया इंग्लैंड

लंदन –आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 32वां मैच आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। जहां आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हरा कर सेमिफाइल में जगह बना ली। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 286 रन का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.4 ओवर में 221 रन पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच (100) ने शानदार शतकीय पारी खेली। फिंच के अलावा डेविड वॉर्नर (53), स्टीव स्मिथ (38), एलेक्स कैरी (38) और उम्मान ख्वाजा (23) ने योगदान दिया। वहीं, मेजबान टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने दो, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए। फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। वार्नर ने 53 रन के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।