अंबाला में बनेगा विज्ञान केंद्र

प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने किया शिलान्यास, 35 करोड़ से जिले में बनाई जाएगी भव्य इमारत

पंचकूला -हरियाणा के अंबाला में एक विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने किया। यह विज्ञान केंद्र 35 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस मौके हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव डा. अशोक खेमका, महानिदेशक डा. प्रवीण कुमार, उपायुक्त अंबाला शरणदीप कौर बराड़, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक डी. रामा सरमा विशेष तौर पर मौजूद थे। इससे पूर्व अंबाला छावनी के एक रेस्तरां में प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान केंद्र में बनाई जाने वाली रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल काउंसिल ऑफ  साइंस म्यूजियम सेंटर के बीच एमओयू भी साइन किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने कहा कि वही देश तरक्की करता है, जो विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ता है। विज्ञान की सीढि़या विकास और तरक्की के बुनियादी पैमानों को शिखर तक ले जाती है। हर क्षेत्र में सफलता की सौपान चढ़ने के लिए साइंस के हर पहलु को बारीकी से समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में वार मैमोरियल के नजदीक 35 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाने वाला विज्ञान केंद्र निस्संदेह युवा पीढ़ी को साइंस की ओर आकर्षित करेगा, वहीं दूर-दराज से लोग यहां आकर विज्ञान के नियमों को भी देख सकेंगे। वैसे भी अंबाला साइंस उपकरणों में सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में हर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से पर्यटन क्षेत्र में अंबाला की अलग पहचान बनेगी और दूर-दराज से लोग आकर इन सुविधाओं का लाभ लेकर आनंद उठा सकेंगे।