अगस्त से प्लास्टिक कचरे के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध

 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राज्यसभा में घोषणा की कि अगस्त 2019 से देश में प्लास्टिक कचरे का आयात पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाएगा।श्री जावड़ेकर ने सदन में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह से गंभीर है और इसके लिए संबंधित प्रावधानाें में बदलाव किया जा रहा है तथा उन्हें पूरी सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि देश में प्रतिदिन 20 हजार टन प्लास्टिक कचरा उत्सर्जित होता है। इसमें 13 से 14 हजार टन कचरा संग्रहीत कर लिया जाता है और पुन: उपयोग में अा जाता है। शेष कचरा वहीं पड़ा रह जाता है। इसके अलावा विदेशों से प्लास्टिक कचरा लाया जाता है। सरकार ने इसे नियंत्रित करने के लिए सख्त उठायें हैं। उन्होेंने कहा कि सरकार ने अगस्त 2019 से विदेशों ने प्लास्टिक कचरेे को पूरी तरह से प्रतबंधित कर दिया है। इस प्रावधान को सख्ती से लागू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सड़क परियाेजनाओं को पूरा किया गया है। इससे प्रतिदिन 60 हजार ट्रक दिल्ली आने से बच गये हैं। इस कारण में ध्वनि एवं वायु प्रदूषण में कमी आयी है।