अचीवमेंट आंकेगी अफसरों की परफॉर्मेंस

मुख्य सचिव ने मांगी विभागों की तीन बड़ी उपलब्धियां, फिर मुख्यमंत्री को जाएगी रिपोर्ट

 शिमला —जयराम सरकार अपने अफसरों की परफॉर्मेंस उनकी तीन बड़ी उपलब्धियों से आंकेगी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की ओर से मुख्य सचिव ने इस संबंध में एक पत्र सचिवों व विभागाध्यक्षों को भेजा है, जिसमें उनसे उनके विभागों की तीन बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताने को कहा गया है। जब से सरकार बनी है, किस अधिकारी ने किस योजना पर काम किया और उस योजना के नतीजे किस तरह के रहे हैं, इसके बारे में बताना होगा। समय आ गया है कि जब अधिकारियों को उनके किए गए कार्यों के बारे में बताना होगा। अधिकारी बताएंगे कि उन्होंने कौन सी योजनाओं को लेकर सुझाव दिए थे, जिन पर काम कर किस तरह के नतीजे निकले हैं। वैसे मुख्य सचिव के पास विभागवार सभी तरह के आंकड़े हैं, लेकिन वह खुद अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि उन्होंने क्या कुछ किया है। इससे अधिकारियों के साथ-साथ विभागों के कामकाज की भी समीक्षा हो जाएगी। वैसे भी सरकार चुनाव में थी और अब जाकर निपटी है, जिसके बाद समीक्षा तो होनी ही है, लेकिन अधिकारियों के कामकाज का पता यहां से चलेगा कि उनके समय में उनकी तीन बड़ी उपलब्धियां कौन सी हैं। इन तीनों पर विस्तार से बात होगी। इसकी विस्तृत सूचना मुख्य सचिव आगे मुख्यमंत्री को देंगे, जिन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यहां यह भी बता दें कि विभागों के लिए बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं, जिन घोषणाओं पर अभी अधिसूचनाएं लागू की जानी हैं, क्योंकि कुछ योजनाओं पर पहले ही कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। लिहाजा उन पर अब आचार संहिता हटने के बाद ही काम होगा। वहीं, कई योजनाओं पर अभी आदेश जारी होने हैं।

इस कैबिनेट के लिए कई एजेंडे

कैबिनेट के लिए कई एजेंडे हैं, जिन पर फैसले होने हैं। कैबिनेट के बाद सीएम समीक्षा बैठकों में व्यस्त रहेंगे, जिसका शेड्यूल बनाया जा रहा है। जरूरी मामलों पर विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम ने दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद बैठक की। वहीं मुख्य सचिव भी लगातार अफसरशाही के साथ बैठकें करते आए हैं, जो अब अधिकारियों की अब तक की अचीवमेंट पर विस्तृत ब्यौरा लेने के बाद देंगे। माना जा सकता है कि इस परफॉर्मेंस के आधार पर अफसरों की नई ताजपोशी भी निर्भर करेगी, जिस पर सरकार सोच रही है।