अनुबंध में आएं पीस मील वर्कर

सरकाघाट – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष जसमेर राणा ने सरकाघाट यांत्रिक कार्यशाला में चालक-परिचालकों से कहा कि सरकाघाट में चालक-परिचालकों के विश्रामगृह व यांत्रिक कर्मशाला की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसे लेकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीस मील वर्करों को अनुबंध नीति पर लाया जाए और 31 मार्च, 2019 को तीन साल पूर्ण कर चुके निगम कर्मचारियों को पहली अप्रैल से नियमित किया जाए व चालकों-परिचालकों को ओवरटाइम का भुगतान किया जाए। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मांगों को पूरा करवाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व प्रबंध निदेशक को मांगपत्र सौंपा जाएगा।