अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है यह गार्डन 

दुबई में घूमने के लिए बहुत-सी खूबसूरत जगह हैं। अपनी वीकेंड की छुट्टियों के लिए दुबई में हर साल कई टूरिस्ट आते हैं, लेकिन आज हम आपको दुबई के सबसे बड़े गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं। दुबई का यह मिरेकल गार्डन दुनिया के सबसे बड़े फ्लावर गार्डन के लिए मशहूर है। यहां बहुत खूबसूरत और रंग-बिरंगे फूल हैं जिसे देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। इन गार्डन में पवन चक्की और इंद्रधनुष के आकार में भी फूलों को लगाया गया है। दुबई में बना मिरेकल गार्डन 72000 वर्ग मीटर के लंबे चौड़े एरिया में फैला हुआ है और इसके तकरीबन 18 एकड़ के दायरे में फुल लगाए गए हैं। यह गार्डन दुनिया के सबसे बड़े फ्लावर गार्डन के लिए मशहूर है। फूलों से भरा मिरेकल गार्डन रेगिस्तान के बीचों-बीच बना हुआ है। इस गार्डन में 4 करोड़ 50 लाख फूल लगे हुए है। इसका आकार ताजमहल की तरह बना हुआ है। यहां पर फूलों को देखकर ऐसा लगता मानो फूलों की नदियां बह रही हो। यहां पर आने वाले पर्यटकों को छांव देने के लिए छतरी से छत बनाई गई है। इस गार्डन में एक छोटा-सा तलाब भी हैं जोकि इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है। रेगिस्तान के बीचों-बीच होने के कारण पर्यटकों के लिए यहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब यहां पर्यटकों के लिए खास इंतजाम कर दिए गए है। आप यहां डेसर्ट सवारी के द्वारा पहुंच सकते हैं। आप इस गार्डन में 10 हजार से भी ज्यादा वैराइटी के फूल देख सकते हैं और इसे करोड़ों फूलों से सजाया जाता है। इस गार्डन की सबसे खास बात यह है कि इसमें फूलों का बागीचा नहीं है बल्कि फूलों को एक शेप में ग्रो किया गया है। ताजमहल का स्ट्रक्चर, महल, मोर, हट और फूलों की नदियां देखने को मिलेगी।