अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी

छह मैच बताएंगे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जगह

लंदन – वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का सफर शुरू हो चुका है और अब तक खेले गए दो मैचों में से दोनों ही में टीम को विजय प्राप्त हुई है। मजबूत टीमों (साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया) के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं, वहीं फैंस भी खुश हैं। हालांकि, विराट कोहली इन जीत से ज्यादा उत्साहित न होकर खेल पर ध्यान लगाना चाहते हैं। वर्ल्ड कप जीतने की भारत की क्या उम्मीदें हैं, इस पर विराट ने साफ कहा कि इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आस्ट्रेलिया पर जीत के बाद विराट से सवाल पूछा गया कि क्या अब सेमीफाइनल तक का रास्ता भारत के लिए आसान हो जाएगा? इस पर कोहली ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा कि कम से कम छह मैचों के बाद पता चलेगा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में कहां खड़ी है। कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलिया से मैच जीतना भारतीय टीम के आत्मविश्वास के लिए बहुत जरूरी था। हम मैच की पहली गेंद से ही मजबूत इरादों के साथ उतरे थे। हमारे ओपनिंग साझेदारी बेहतरीन रही। मैंने भी यहां कुछ रन किए और हार्दिक और एमएस (धोनी) जिस अंदाज में खेले वह सब शानदार था। शुरुआत में कड़ी टीमों से मुकाबले को कोहली अच्छा मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि शुरुआत में ही हम मजबूत टीमों से खेल रहे हैं। ऐसे में अगर हमने पहले फेज में अच्छा किया तो हमारी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।