अभी तो बस शुरुआत है

लंदन। विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराने के बाद बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि वर्ष, 2007 के विश्वकप में उनकी टीम ने जो उलटफेर किया था, उसके बाद से ही आईसीसी टूर्नामेंट में उनसे प्रशंसकों को काफी अपेक्षाएं रहती हैं। शाकिब ने कहा कि हमारे 2007 विश्वकप के प्रदर्शन को 12 वर्ष हो गए हैं और इन वर्षों में क्रिकेट काफी आगे बढ़ चुका है। उस समय अगर हम अच्छा खेलते थे, तो दर्शकों के लिए और हमारे लिए यह अच्छा होता था, लेकिन अब वह किसी टीम को हराने मात्र से ही संतुष्ट नहीं होते हैं। यह अपेक्षाएं हमने पिछले 12 वर्षों में बढ़ाई है। मैं बहुत खुश हूं, लेकिन अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है। इस विश्वकप से पहले हमें पता था कि हमें किन चुनौतियों से पार पाना है, इसलिए हमने अपने आप को उसी तरह से तैयार किया।