अमित शाह को गृह मंत्रालय की कमान

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर गृह मंत्रालय के दफ्तर को काफी सजाया गया था। नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शाह का स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और जी किशन रेड्डी ने शाह से मिले। गृह मंत्री को पीएम के बाद महत्त्पूर्ण पद माना जाता है और मोदी ने यह पद बीजेपी के चुनावी चाणक्य शाह को सौंपा है। शाह ने कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया। शाह से पहले पिछली सरकार में यह मंत्रालय राजनाथ सिंह संभाल रहे थे। इसबार राजनाथ को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अबतक रक्षा मंत्रालय संभाल रहीं निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया गया है। अबतक वित्त मंत्रालय अरुण जेटली के पास था, लेकिन अब बीमारी के चलते उन्होंने कोई मंत्रालय नहीं लिया है। बता दें कि अमित शाह मोदी के गुजरात के सीएम रहने के दौरान वहां के गृह मंत्री भी रह चुके हैं।

शिक्षा :

नरेंद्र मोदी के राइट हैंड माने जाने वाले और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोलिटिकल लाइफ  को तो आप बखूबी जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि राजनीति की दुनिया के बादशाह अमित शाह राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे। अमित शाह के पिता अनिलचंद्र शाह दरअसल बिजनेस की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। अमित शाह की शुरुआती पढ़ाई मेहसाना में हुई। फिर बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होंने अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज में एडमिशन लिया। बायोकेमिस्ट्री में बीएससी करने की डिग्री लेने के बाद अमित शाह ने अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन कर लिया। यहां तक कि स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी उन्होंने काम किया और अहमदाबाद के को-ओपरेटिव बैंक में नौकरी भी की।