अरुणाचल में छह शव और सात के पार्थिव अवशेष मिले

एएन-32 विमान हादसा

नई दिल्ली – पिछले दिनों एएन-32 विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के छह कर्मियों के शव और सात अन्य लोगों के पार्थिव अवशेष बरामद किए जा चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से भारतीय वायुसेना दुर्घटनास्थल पर, शव बरामद करने की कोशिश कर रही थी। खराब मौसम की वजह से हवाई अभियानों में लगातार दिक्कत आ रही थी। एएन-32 विमान तीन जून को लापता हुआ था और इसके मलबे का पता 11 जून को चल पाया। बता दें कि लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा घटना के आठ दिन बाद अरुणाचल प्रदेश में लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला था। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। विमान में 13 लोग सवार थे। वायुसेना का कहना है कि विमान में सवार लोगों के बारे में पता करने के प्रयास जारी हैं। वायुसेना ने एक बयान में कहा था कि खोज अभियान में जुटे वायुसेना एमआई-17 हेलिकाप्टर ने पिछले मंगलवार को टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान के मलबे का पता लगाया।