अलीगढ़ में कुकृत्य करने वालों पर करणी सेना सख्त

पंचकूला – करणी सेना पंचकूला के अध्यक्ष मनीष राणा मौली ने ऐलान किया है कि अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची से कुकृत्य एवं हत्या करने वाले दोषियों को जो भी खुलेआम सजा देगा, उसे 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अलीगढ़ में ढाई साल की बच्चियों के निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी चढ़ाया जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ, तो पूरे देश में करणी सेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। मनीष राणा ने कहा कि भविष्य में ऐसे कुकृत्य न हो, इसके लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए। इस घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनीष राणा ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति इन दोषियों को खुलेआम मौत की सजा देगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदों को समाज में जिंदा रहने का कोई हक नहीं है। हत्यारों में से एक व्यक्ति अपनी बेटी से दुष्कर्म कर चुका है। मनीष राणा ने कहा कि समय रहते सरकार द्वारा कोई कानून नहीं बनाया गया, तो समाज के लोग सड़कों पर उतर आएंगे। इस अवसर पर जिला संगठन महामंत्री नरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष अमित राणा, रवि राणा, काला राणा, घनश्याम उर्फ गोल्डी राणा, वीर ठाकुर सहित करणी सेना के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।