अवंतीपोरा में दो आतंकी मारे, बारामूला में चार पकड़े

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा के दो आतंकियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि  राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), सीआरपीएफ के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा जिला के अवंतीपोरा में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। आतंकी एक घर में छिपे थे। कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने मकान को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तसादुक शाह के रूप में हुई है, जो पुलवामा जिले के रहने वाले थे। तलाशी के दौरान घर के अंदर भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी मिले हैं। किसी तरह के  प्रदर्शन से बचने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और  राज्य पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है और अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है। उधर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसने का प्रयास कर रहे चार नवनियुक्त आतंकवादियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बोनियार इलाके में संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियंत्रण रेखा पार कर कश्मीर के कब्जे वाले कश्मीर में घुसने का प्रयास कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान आदिल अहमद डार, ताहिर शमीम लोन, समीर भट और नावीद पर्रा के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।