अस्थायी पार्किंग के लिए जल्द ढूंढें साइट

चंबा —चंबा हल्के के विधायक पवन नैयर ने सोमवार को पर्यटन स्थल खजियार का दौरा कर वहां पर पर्यटकों एवं जनमानस को आ रही समस्याओं की जानकारी जुटाई। पर्यटन सीजन के दौरान खजियार एवं डलहौजी मंे आ रही पार्किंग की समस्याओं लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की साथ ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को अस्थाई पार्किंग के लिए जल्द स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की गर्मी के दिनों में खज्जियार में बाहरी जिलों व राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर आड़े. तिरछे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप लंबा जाम लग जाता है और पर्यटकों को भारी दिक्कतें पेश आती हैं। कई बार पर्यटक खज्जियार तक भी नहीं पहुंच पाते और बीच रास्ते से ही वापिस लौट जाते हैं। इससे न केवल पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अपितु स्थानीय लोगों के व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है। विधायक ने पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क के नजदीक छोटे मैदानों को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिकारियों को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए उचित कदम उठाना होगा। इसके अलावा उन्होंने खज्जियार झील का मुआयना किया और उपस्थित अधिकारियों को झील का उचित रख.रखाव करने के निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी वन्य प्राणी निशांत मंढोत्रा, उपमंडलाधिकारी चंबा दीप्ति मंढोत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर, देस राज, संजीव सूरी, योगेश शर्मा, विनोद कुमार धीरज नरियाल सहित अन्य मौजूद रहे।