आखिर भारत पहुंचा मानसून

तिरुवनंतपुरम – केरल में एक सप्ताह की देरी के बाद शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी। मौसम विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर मानसून के केरल पहुंचने की पुष्टि की। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, लक्षद्वीप, मालदीव क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और मन्नार की खाड़ी के ऊपर 35-45 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। विज्ञप्ति के अनुसार मौसम खराब होने के कारण राज्य के मछुआरों को नौ, 10 और 11 जून को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केडीएमए) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों में नौ से 11 मई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुछ हिस्सों में 115-204.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। त्रिशूर में 10 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोझिकोड जिला में 11 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में नौ जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोझिकोड जिला में 10 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि कोल्लम, अलापुझा और कोट्टयम जिला में 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आठ जून के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। नौ जून के लिए पठानमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की, पलाक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोट्टयम, इडुक्की और पलाक्कड़ में 10 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित है, जबकि वायानाड जिला में 11 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। उधर, भू-विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने भी ट्वीट कर केरल में मानसून के दस्तक देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल में अगले दो से तीन दिनों तक औसत से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में मानसून आम तौर पर 29 जून को दस्तक देता है, लेकिन मौसम विभाग ने बताया कि उसके राष्ट्रीय राजधानी में आने में दो से तीन दिन की देरी हो सकती है। हालांकि, निजी एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक यह देरी कम से कम एक हफ्ते की हो सकती है। शहर में सामान्य मॉनसून की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम भारत में भी सामान्य मॉनसून के आसार हैं।