आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

बर्मिंघम —अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का बुधवार को बर्मिंघम में करो या मरो का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल की होड़ में बरकरार रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पांच मैचों में तीन हार, एक जीत और एक रद्द परिणाम से तीन अंक हैं। वह फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड के चार मैचों में तीन जीत और एक मैच रद्द हो जाने से सात अंक हैं। भले ही न्यूजीलैंड इस मुकाबले का दावेदार है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास भी बेहतरीन टीम है। दक्षिण अफ्रीका के अब चार मैच शेष हैं। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने रहने के लिए उसे सभी मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी संतुलित टीम के खिलाफ उन्हें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में वापसी करनी होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 70 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 24 जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 41 जीते हैं। पांच मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है।

फिट हुए एनगिडी

बर्मिंघम। आईसीसी विश्व कप में खराब फॉर्म से गुजर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक खुशखबरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं। दोनों टीमों के बीच 19 जून को बर्मिंघम में मैच खेला जाना है। एनगिडी ने इस विश्व कप में शुरुआत के केवल दो मैच ही खेले और फिर हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के कारण बाहर हो गए थे। एनगिडी ने बताया, ये कठिन रहा। चोटिल होना कभी भी अच्छा नहीं होता, लेकिन मेरे आसपास जो सपोर्ट स्टाफ है, उसने अच्छा काम किया और मैं अब ठीक हूं।