आज पूरे देश में डाक्टरों की हड़ताल

नई दिल्ली -इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने रविवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में जूनियर डाक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को हड़ताल करेगी। आईएमए ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी तरह का काम बंद रहेगा। आईएमए की तरफ से यह ऐलान तब किया गया, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से डाक्टरों और मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था। देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था आईएमए ने मांग की है कि केंद्रीय स्तर पर डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए। आईएमए की मांग है कि डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। आईएमए ने कहा कि कानून में डाक्टरों के खिलाफ हिंसा करने करने वालों को उदाहरण प्रस्तुत करने लायक सजा मिलनी चाहिए।