आज सेमीफाइनल का टिकट पक्का

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भगवा रंग में उतरेगी टीम इंडिया

बर्मिंघम – आईसीसी विश्वकप में अभी तक अपराजित विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी नई भगवा जर्सी में विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम की नियमित जर्सी नीले रंग की है और उसे टीम ब्लू भी कहा जाता है, लेकिन एजबस्टन मैदान पर होने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया अपनी नई भगवा रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी। पहले से ही विवादों में घिरी इस नई जर्सी को देखने के लिए भी प्रशंसकों में भारी उत्साह है। हालांकि विराट एंड कंपनी की निगाहें हर हाल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की होंगी। टीम इंडिया फिलहाल तालिका में छह मैचों में पांच जीत और एक मैच रद्द रहने के कारण 11 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि शीर्ष टीम आस्ट्रेलिया पहले ही अंतिम चार में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं अपने रेट्रो लुक की नीले रंग की जर्सी पहनकर उतरने वाली मेज़बान ‘टीम ब्लू’ के लिए भी यह सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने के लिहाज से महत्त्वपूर्ण मुकाबला होगा, जो अभी तालिका में सात मैचों में आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। इंग्लैंड के लिए अब शेष दोनों मैचों में करो या मरो जैसी स्थिति हो गई है, क्योंकि शेष तीन सेमीफाइनल पायदानों पर भारत और न्यूजीलैंड के अलावा उसे पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से कड़ी टक्कर मिली रही है, जो अभी एक समान 7-7 अंकों के साथ पांचवें और छठे नंबर पर है। भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना पिछला मैच एकतरफा अंदाज़ में 125 रन से जीता था, जबकि इंग्लैंड का अभी तक सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है।