इस साल लगेंगे नौ रोजगार मेले

शिमला। प्रदेश की जयराम सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने खाका तैयार कर दिया है। रोजगार के द्वार खोलने के लिए प्रदेश सरकार श्रम एवं रोजगार विभाग के तहत प्रदेश में इस साल नौ रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हर जिलों के शिक्षण संस्थानों में रोजगार मेले के साथ कैंपस प्लेसमेंट का भी प्रस्ताव तैयार कर दिया है। प्रदेश में इस साल 120 कैंपस प्लेसमेंट का टारगेट रखा है, जिसमें निजी कंपनियोंं की भूमिका सबसे अधिक रहेगी। बताया गया कि नामी निजी कंपनियों में रोजगार मिलने की संभानाएं और बढ़ जाएंगी।  कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना हैं। साथ ही एक लाख युवाओं को कौशल विकास भत्ता देने का भी प्रावधान किया है।