उपचुनाव की तैयारियां तेज

शिमला— धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन प्रदेश के दोनों राजनीतिक दलों ने अंदरखाते तैयारियां शुरू कर दी हैं। धर्मशाला विधानसभा सीट से विधायक एवं मंत्री किशन कपूर और पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दोनों राजनीतिक दलों में टिकट की जंग भी शुरू हो गई है। हालांकि धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव छह महीने के अंदर होना है, पर इसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2017 का विधानसभा और इस बार का लोकसभा चुनाव में जीत को देखते हुए भाजपा दोनों सीटों पर फिर से कब्जा करने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस भी जीत के लिए जोर-आजमाइश करेगी। उधर, लोकसभा चुनाव जीतने वाले प्रदेश के दो विधायक 16 जून को प्रदेश विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।