एक दिन में दें जांच रिपोर्ट

शिमला –मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र में डाक्टर के साथ मारपीट व अभद्रता का मामला सामने आने पर सरकार ने जांच बिठा दी है। एक दिन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है। विदेश से लौटने के साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। सीएम ने कहा कि ऐसे मामले दुखद हैं, जो नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। किसी के दबाव में सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम के बारे में पता लगाने को कहा गया है, जिस पर जो रिपोर्ट मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह के दबाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के साथ पेश आई घटना पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि डाक्टर मरीज को जीवनदान देते हैं, ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार ठीक बात नहीं है। उनके विधानसभा क्षेत्र के थाची में भी घटना पेश आई है, जिस पर एसपी को रिपोर्ट देने को कहा है। लोगों को डाक्टरों का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि डाक्टर लोगों के लिए मददगार साबित होते हैं। हिमाचल में इस संबंध में कानून भी है और लोगों को कानून की उल्लंघना नहीं करनी चाहिए।