एक नजर

तीन भारतीय पर्वतारोहियों के खिलाफ जांच

काठमांडू। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को 26 मई को फतह करने के दावा करने वाले भारत के तीन पर्वतारोहियों के खिलाफ नेपाल सरकार ने जांच शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के विकास राणा, शोभा बनवाला और अंकुश कसाना को माउंट एवरेस्ट फतह करने के दस्तावेजी प्रमाण दिखाने के लिए कहा गया है। इन तीनों के दावे के बाद इनका अपने गृहनगर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया था।

लीग मैचों में नहीं रख सकते रिजर्व-डे

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप में वर्षा से प्रभावित लीग मैचों में रिजर्व दिन नहीं रखने का बचाव किया है। मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्वकप का मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इस विश्वकप में अब तक तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द किए जा चुके हैं।  रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी विश्वकप के लीग मैचों में रिजर्व दिन रखने से टूर्नामेंट काफी लंबा खिंच सकता है और मूल रूप से ऐसा करना संभव नहीं है। इन सबके लिए पिच की तैयारी में समय लगता है, टीम को यात्रा करनी पड़ती है और सबसे ज्यादा परेशानी दर्शकों को उठानी पड़ेगी, जिन्हें मैच देखने के लिए यात्रा करनी होती है। सबसे महत्त्वूर्ण बात यह है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रिजर्व दिन भी बारिश न हो। इस मौसम का अंदाजा लगाना मुश्किल है। पिछले कुछ दिनों में यहां काफी बारिश हुई है, जो जून महीने में औसत बारिश से ज्यादा है।