एनआईटी में बदलेगा बीटेक-एमटेक सिलेबस

 हमीपुर —राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में इस सत्र से बीटेक व एमटेक का सिलेबस बदल जाएगा। पाठ्यक्रम में कुछ एक्स्ट्रा करवाने की योजना है। इस शैक्षणिक सत्र से बीटेक व एमटेक के पाठ्यक्रम में कई अन्य विषयों का शामिल किया गया है। कंपीटिशन के इस दौर में छात्रों का सूपंर्ण विकास करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। बीओजी की मीटिंग में पाठ्यक्रम के बदलाव की मंजूरी मिली है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग में रखे गए मुद्दों के आधार पर पाठ्यक्रम को चेंज कर इसमें एक्स्ट्रा विषय जोड़े गए हैं। इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को एनआईटी में नया पाठ्यक्रम पढ़ने को मिलेगा। माना जा रहा है कि इस पाठ्यक्रम में कई महत्त्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है, ताकि छात्रों का बौद्धिक विकास हो। साथ ही एनआईटी में इस सत्र से यूजी व पीजी के तीन नए कोर्स शुरू होंगे। यूजी में बीटेक इन मैथेमेटिक्स तथा बीटेक इन फिजिक्स करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पीजी में एमटेक इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग शुरू होने जा रही है। एनआईटी के वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। नए कोर्स शुरू होने के उपरांत एनआईटी में छात्रों की संख्या 25 फीसदी बढ़ जाएगी। वर्तमान में भी करीब तीन हजार स्टूडेंट्स एनआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। तीन नए कोर्स शुरू होने के उपरांत करीब 800 छात्रों की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए एनआईटी प्रबंधन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। बता दें कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में बाहरी राज्यों से छात्र इंजीनियरिंग करने पहुंचते हैं। वर्तमान में एनआईटी में सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग करवाई जा रही है। संस्थान द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की संयुक्त उपाधि भी प्रदान की जा रही है।