ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती के लिए तैयार है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी इस खिताब का प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है और गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसने यह बता दिया कि एक चैंपियन टीम आखिरकार कैसे मुश्किलों से उबरती है। कंगारू टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक वक्त पर 38 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और 79 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसकी आधी टीम पविलियन में थी। इसके बावजूद कंगारू टीम ने 49वें ओवर में ऑल आउट होने से पहला अपना स्कोर 288 रन कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीत दर्ज की। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।