ओमान की खाड़ी में तैल टैंकरों पर हमले की जांच की जरुरत : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष मंसूर अल-ओताबी ने ओमान की खाड़ी में दो तैल टैंकरों पर हुए हमले की विस्तृत जांच कराने पर बल दिया है। यूएनएससी ने गुरुवार को अमेरिका के अनुरोध पर ओमान की खाड़ी में हुई इस घटना की जांच पर जोर दिया। यूएनएससी के इस माह के अध्यक्ष अल-ओताबी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, यह आपराधिक कृत्य है और हम चाहतें हैं कि इसकी जांच हो, विस्तृत जांच हो और हम जानना चाहते हैं कि घटना के पीछे किसका हाथ है।”श्री अल-ओताबी संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी प्रतिनिधि भी हैं। उन्होंने कहा कि यूएनएससी के सभी सदस्य देशों ने हमले की निंदा की है। उन्होंने इस घटना के लिए किसी जिम्मेदार मानने के प्रश्न पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को ओमान की खाड़ी में ईरान के समुद्र क्षेत्र में दो तेल टैंकरों में कथित तौर पर हमले किये जाने की रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद आेमानी सीमा रक्षक ने पुष्टि की थी कि हमले में केवल एक टैंकर को नुकसान पहुंचा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।