ककीरा पंचायत ने प्रदेश भर में बजाया डंका

कस्बे ने एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण में झटका पहला स्थान, पीटरहाफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधि को किया सम्मानित

चुवाड़ी—प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए पर्यावरण उत्कृष्ट पुरस्कारों में चंबा जिला की नामी पंचायत ककीरा कस्बा ने एक बार फिर अपना डंका बजा दिया है। ककीरा कस्बा को पर्यावरण संरक्षण में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। शिमला में बुधवार को पीटरहाफ होटल में आयोजित समारोह में सीएम जयराम ने इस पंचायत के नुमाइंदों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। खंड विकास अधिकारी भटियात बशीर खान ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा किए गए आकलन में इस पंचायत के कामों को बेहतर आंका गया। इस श्रेणी में शिमला जिला की जुब्बलहट्टी को भी पहले स्थान पर रखा गया। हिमाचल में पहली बार सेनेटरी नेपकिन मशीन लगाने का गौरव भी ककीरा पंचायत को हासिल है। ककीरा कस्बा पंचायत को पर्यावरण संरक्षण में प्रदेश भर में अव्वल रहने पर पुरस्कार मिलने से चंबा जिला विशेषकर भटियात उपमंडल में खुशी की लहर है।