ककीरा में पेंशन योजना पर बांटी जानकारी

चुवाड़ी। श्रम विभाग की ओर से कस्बा ककीरा पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों व मनरेगा कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, बाल अधिकारों और अन्य संनिर्माण कामगार बोर्ड द्वारा आरंभ की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि यदि कामगार असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहा है और उसकी आयु 18 से 40 के बीच है और मजदूर की मासिक आय पंद्रह हजार रुपए से कम है तो वह अपनी जनधन पास बुक या आधार कार्ड लेकर नजदीकी लोकमित्र केंद्र में आयु के अनुसार अंशदान करके प्रमाण पत्र हासिल करे। साठ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पात्र को तीन हजार रूपए मासिक पेंशन मिलेगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत ककीरा कस्बा, ककीरा जरेई, घटासनी, तुनुहट्टी के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा 135 मनरेगा कामगारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।