कब बनेगा राम मंदिर?

– डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण भारत से एक चमचमाती काष्ठ की ‘श्री राम’ की मूर्ति लाकर अयोध्या के एक संग्रहालय में स्थापित करवा दी है, जो स्वागत योग्य बात है, लेकिन क्या काष्ठ की मूर्ति स्थापित करने मात्र से राम मंदिर का स्वपन पूर्ण हो जाएगा या वास्तव में राम मंदिर बनेगा? अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में जनता को खुश करने के लिए कभी राम लला का मूर्ति पूजन हो जाता है, तो कभी उस स्थान की सफाई हो जाती है। कभी राम मंदिर के लिए पत्थर तराशते मजदूर दिखा दिए जाते हैं, पर आखिर राम मंदिर बनेगा कब?