कश्मीर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

 

 जम्मू-कश्मीर के शाेपियां जिले और श्रीनगर के पुराने इलाके में बुधवार को पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा करने के बाद प्रदर्शनकारी विशेष रूप से युवा श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा बलों और राज्यपुलिस कर्मियों पर पथराव करने लगे। क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके अलावा सुरक्षाबलों को मजबूर होकर उन पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा। इसके अलावा शोपियां में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच भी झड़प की रिपोर्ट है। सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये।