कांग्रेस विधायक के खिलाफ तय होेंगे आरोप

पणजी – गोवा की सत्र अदालत ने कांग्रेस विधायक अतानासियो मोंसेरेटे की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे रेप के आरोपों को खत्म करने की अपील की थी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक के खिलाफ आरोप तय किए जाने का फैसला दिया है। अदालत ने कहा है कि विधायक के खिलाफ आने वाली 12 जून को आरोप तय किए जाएंगे। वहीं विधायक मोंसेरेटे ने अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने से इनकार किया है। मोंसेरेटे पणजी से विधायक हैं। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। कोर्ट ने 2016 में रेप के के एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मोंसेरेटे के खिलाफ नाबालिग लड़की से बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप तय किए जाएंगे। मोंसेरेटे ने इस बाबत कहा है कि वह ट्रायल का सामना करेंगे और इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती नहीं देंगे।