किन्नौर और लाहुल में सात माह बाद जनमंच

शिमला – प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति में सात महीने बाद सरकार का जनमंच सजने वाला है। इन दोनों जिलों में पिछले साल अक्तूबर महीने के बाद जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है। उस वक्त सरकार का तर्क था कि किन्नौर और लाहुल-स्पीति में खराब और सर्दी के मौसम को देखते हुए जनमंच कार्यक्रम गर्मियों तक बंद होंगे। हालांकि दन जिलों में मार्च महीने से जनमंच का आयोजन किया जाना था, लेकिन इस दौरान लोकसभा चुनाव के कारण संभव नहीं हो सका। ऐसे में अब सात महीने  बाद यानी 16 जून को किन्नौर और लाहुल-स्पीति में जयराम सरकार का जनमंच सजेगा।  जिला किन्नौर के सांगला में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और लाहुल-स्पीति के केलांग में कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा 16 जून को जन समस्याएं निपटाएंगे। उल्लेखनीय है कि जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति में पिछले एक साल के दौरान मात्र चार जनमंच का आयोजन किया गया।