केदारनाथ में टिकट धोखाधड़ी में एजेंट पर केस

रुद्रप्रयाग – केदारघाटी में लगातार हेली टिकटों में धोखाधड़ी एवं कालाबाजारी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने पर एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन सप्त ऋषि मार्ग हरिद्वार के ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज किया है। दिल्ली निवासी एडवोकेट रोहित चतुर्वेदी ने थाना गुप्तकाशी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पैकेज के तहत एक लाख दस हजार में एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन सप्त ऋषि मार्ग के ट्रैवल एजेंट तरुण कुमार के माध्यम से टिकट बुक कराई थी। सूत्रों के अनुसार एडवांस के तौर पर पांच लोगों के पैकेज का 79 हजार रुपए दिए गए। पैकेज के तहत होटल और हैली टिकटों की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन एजेंट ने न तो पैकेज के अनुरूप रहने की व्यवस्था की और न ही हेलीकाप्टर का टिकट मुहैया कराई। इस बारे में बात करने पर ब्लैक में टिकट दिलाने की बात कही। पीडि़त की तहरीर के आधार पर थाना गुप्तकाशी में धारा 420 आईपीसी के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। एसपी अजय सिंह ने बताया कि हेली टिकटों की धोखाधड़ी के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का सख्त रुख है और किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।