केरल में गूंजेगा पेंशन मुद्दा

22 राज्यों के कर्मचारी अधिवेशन में आठ से करेंगे चर्चा

 मंडी -पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा इस बार राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के केरल में आयोजित अधिवेशन में गूंजेगा। यह बात अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के पंजाब प्रभारी एनआर ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का आठवां त्रैवार्षिक अधिवेशन आठ व नौ जून को केरल की राजधानी तिरुवंतपूरम में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले सात जून को केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक भी केरल में होगी। अधिवेशन में पूरे देश के 700 से अधिक  कर्मचारी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 10 जून को सभी कर्मचारी प्रतिनिधि कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में स्वामी विवेकानंद स्मारक में जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करके नई प्रेरणा और उर्जा के साथ अपने-अपने राज्यों में वापस लौटेंगे। हिमाचल से भी 25 कर्मचारी नेता अधिवेशन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अधिवेशन का उद्घाटन भामस के अखिल भारतीय अध्यक्ष सीके सज्जी नारायण करेंगे, जबकि समापन सभा में सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय कन्फेडरेशन के प्रभारी उदय राव पटवर्धन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। अधिवेशन को राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रमोध श्रीवास्तव और महामंत्री विपिन कुमार डोगरा भी संबोधित करेंगे। एनआर ठाकुर ने कहा अधिवेशन में कर्मचारी व मजदूरों से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठेगा। अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी विशेष चर्चा होगी, जिसमें पूरे देश में सेवानिवृत्ति आयु एक समान करना, इन्कम टैक्स स्लैब को आठ लाख तक करना आदि शामिल है।