खजियार-डलहौजी पैक, कमरों के लिए भटके सैलानी

चंबा—लंबे वीकेंड एवं जून माह में पंजाब, हरियाणा व उतराखंड सहित देश के कई अन्य राज्यों में पड़ी अंगारे बरसाने वाली गर्मी ने पर्यटकों को पहाड़ की ओर खींच लिया है। लंबे बीकेंड की छुट्टियों के चलते पहले से ठंडक व कुदरती आभा से लबालब वादियों को घूमने का मन बना चुके सैलानियों ने होटलों व रेस्टोरेंट में एडवांस बुकिंग करवा ली थी, जिसके चलतेे अब देरी से पहाड़ांे का रुख करने वाले पर्यटकों को होटलों में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं।  मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खजियार व डलहौजी सहित जिला के विभिन्न स्थलों पर बने पर्यटक निगम के होटलों के अलावा निजी होटल भी पूरी तरह से जैम पैक हैं। अब सैलानियोें को होम स्टे का सहारा लेना पड़ रहा है। कई सैलानी प्रकृति की अदभुत खूबसूरती में ही राते बिता कर प्रचंड गर्मी में ठंडक भरे पल का अहसास कर रहे हैं। डलहौजी खजियार के अलावा शिवभूमि भरमौर सहित जिला के विभिन्न पर्यटक स्थलों मंे इन दिनों पर्यटन निगम के सभी होटल फुली पैकर चल रहे हैं निजी होटल भी 90 प्रतिशत पैक हैं। पर्यटन सीजन ऑन होने के बाद पहली दफा बढ़ी पर्यटकों की चहल-पहल से होटलियर्ज कारोबारियों व व्यपारियों के भी चहरे खिल गए हैं। वहीं, डलहौजी, खजियार व भरमौर के अलावा जोत जैसे पर्यटक स्थलोंें की पहाडि़यों की तरोताजा बर्फबारी सैलानियों को खूब भा रही हैं।

गाडि़यों की बाढ़ से सड़कों पर हर पल जाम

वीकेंड मंे बढ़ी सैलानियों की तादाद से पिछले दो-तीन दिनों से पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर भी गाडि़यांे की बाढ़ आ गई है। शहरी क्षेत्रों सहित कई मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनने लगी है। निगम प्रबंधन ने भी पर्यटक सीजन मंे पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कमर कस ली है।