खट्टर ने दी विश्व पर्यावरण दिवस पर बधाई

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है और कहा है कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय ‘वायु प्रदूषण से मुक्ति’ है जिस पर सभी को अमल करना होगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर जारी एक संदेश में श्री खट्टर ने कहा कि वायु प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है, जो पृथ्वी पर सम्पूर्ण मानवता के लिए खतरा बन गई है। इसलिए पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए दुनिया भर में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शृंखला में स्वच्छ भारत अभियान ने क्रांति का रूप ले लिया है। हरियाणा में कचरे को अलग करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत, हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र खुले में शौच मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘हर घर हरियाली योजना’ और ‘पौधगिरि योजना’ के कार्यान्वयन के अलावा वन क्षेत्रों में वनों की कटाई और फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।