खट्टर बोले, आगामी चुनावों में 75 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य

गुरुग्राम – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के रूप में राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार की एक परीक्षा हुई, जिसमें वह डिस्टिंक्शन से पास हुई और विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इसके बाद कार्यकर्ता की मर्जी पर है कि वह और कितनी सीटें हासिल करना चाहता है। श्री खट्टर ने कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में अपने सम्बोधन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने समारोह में सर्वप्रथम पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उन पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने वोट बैंक की राजनीति के तहत समाज को बांटने का काम किया लेकिन भाजपा का समूचे प्रदेशवासियों को एक ही संदेश है कि जब भी कोई पूछे तो सर्वप्रथम अपना परिचय हरियाणवी के रूप में दें और बाद अपना व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी आदि अपने कारोबार का उल्लेख करें।